Breaking

Tuesday, February 9, 2021

भारत का सबसे महंगा मशरूम

👉👉 भारत का सबसे महंगा मशरूम 👈👈 



👉विश्व के सबसे महेंगे मशरूमोमे से एक, यह  मशरूम  जम्मु और कश्मिर के डोडा जिले के समशीतोष्ण वनो मे पाया जाता है. स्थानिय रुप से गुच्छी अथवा मोरेल के नाम से जाना जाने वाला इस  मशरूम  कि किम्मत बिस हजार रूपए प्रति किलो से भि अधिक होति है. 


👉यह स्थानिय किसानो और आदिवासियो द्वारा इस  मशरूम  को वन उपज के रूप मे एकत्र किया जाता है. इस  मशरूम  का उपयोग औशधि के रूप मे भि किय जाता है विशेषकर प्रदाहनाशि के रूप में.


👉हाल ही में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि जम्मु और कश्मीर में उगने वाले भारत के सबसे महेंगे मशरूम के लिए भौगोलिक संकेत कि मांग की जा रही है.


👉भौगोलिक संकेतक का इस्तेमाल ऐसे उत्पादो के लिये किया जाता है, जिसका एक विशिष्ठ भौगोलिक मूल क्षेत्र होता है. इस प्रकार भौगोलिक संकेतक किसि उत्पाद की गुणवत्ता और उसकी अलग अलग पहचान का सबूत है.  भौगोलिक संकेतक के द्वार स्थानीय उत्पादो को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलती है.  इसके द्वारा सदियों से चले आ रहे परंपरागत ज्ञान को संरक्शित किया जा सकता है. 

No comments:

Post a Comment